दौसा : ग्रामीण अंचल में दिनोदिन बढ़ रहे कोरोना केस, हर पांचवा सैंपल मिल रहा संक्रमित

By: Ankur Fri, 14 May 2021 12:17:08

दौसा : ग्रामीण अंचल में दिनोदिन बढ़ रहे कोरोना केस, हर पांचवा सैंपल मिल रहा संक्रमित

जिले में अब 2389 एक्टिव केस होने के साथ ही सरकारी आंकड़ों में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत की संख्या इससे कहीं अधिक हैं। इसमें सबके लिए अच्छी खबर यह है कि जिले की रिकवरी दर 78 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में जिस स्पीड से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, अब उसी गति से मरीजों के स्वस्थ होने की सुखद खबरें भी आने लगी हैं। गुरूवार को 1572 सैंपल की जांच में 381 पाॅजिटिव केस आए हैं। वहीं 312 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। ब्लाॅकवार बात करें तो दौसा शहर में 80, ग्रामीण में 60, बांदीकुई में 27, लालसोट में 78, सिकराय में 73 व महवा में 58 संक्रमित मिले हैं।

हालांकि जिले के ग्रामीण अंचल में कोरोना केस दिनोदिन बढ़ रहे हैं। गांव-ढ़ाणियों तक बुखार, जुकाम व खांसी के मरीज मिल रहे हैं। लोग कोरोना के भय से जांच कराने अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। गांव के आसपास ही झोलाछाप व निजि क्लीनिक से बीमारी का इलाज ले रहे हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग द्वारा कराए जा रहे सर्वे के तहत मेडिकल टीम गांवों में पहुंचकर बीमार लोगों का आंकडा जुटाने में लगी है। लेकिन गांव में पैर पसार रहा कोरोना सबके लिए चिंता की लकीरें खींच रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना का प्रसार रोकने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे सरकार की गाइडलाइन की पालना करें तथा बीमार होने पर तत्काल उपचार लें, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तोडी जा सके।

राजस्थान में कोरोना : कल आए बीते 17 दिन के सबसे कम केस, 159 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां कल बीते 17 दिन के सबसे कम 15867 केस सामने आए जो राहत देने वाले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को राज्य में 15809 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई। लेकिन इसी के साथ ही मौतों का आंकड़ा चिंता बना हुआ हैं। कल 159 ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.21 लाख के पार हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक पूरे प्रदेश में 6317 लोगों की जान चली गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 2 लाख 11 हजार 889 पर पहुंच गई। राज्य में कल संक्रमण दर भी बीते दिन के मुकाबले ज्यादा रही। कल राज्य में 72,470 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 15867 पॉजिटिव निकले, जिसके चलते संक्रमण की दर 21.89 फीसदी दर्ज हुई।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 3 लाख 43 हजार 144 रहा जबकि 3 लाख 44 हजार 776 ठीक हो गए और 4000 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 37 लाख हो गई है। गुरुवार को इसमें 5,753 की कमी आई। देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़े :

# सवाई माधोपुर : कोरोना पॉजिटिव आए मामलों से लगभग दुगने हुए रिकवर, 2918 पहुंचे एक्टिव केस

# नागौर : बेकाबू कोरोना बिगाड़ रहा हालात, 213 नए संक्रमितो के साथ 1827 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

# बीकानेर : संक्रमितों के आंकड़ो में आई गिरावट, मिले 620 नए पॉजिटिव, 13 को गंवानी पड़ी जान

# उदयपुर : लगातार गिरती रिकवरी रेट ने बढ़ाई चिंता, गुरुवार को मिले 997 नए संक्रमित

# जोधपुर में घातक हो रहा कोरोना, 1074 संक्रमितो के साथ 29 लोगों ने गंवाई अपनी जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com